काये गुरु,जबलपुर। थाना गोरखपुर में रात्रि सेठीनगर गोरखपुर निवासी 26 वर्षीय युवक आशीष ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब 6:30 बजे वह अपने घर से बड़े पापा के घर पानी की टंकी के पास जा रहा था।
जैसे ही वह पानी की टंकी के पास पहुंचा, तभी छोटू यादव और सोनू यादव वहां आए और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। आशीष के पैसे देने से इनकार करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने से मना किया, तो दोनों ने उस पर हाथ-मुक्कों से हमला किया। इस दौरान छोटू यादव ने चाकू निकालकर आशीष के बाएं पैर के घुटने के पास वार कर दिया। हमले में आशीष के घुटने और सिर पर चोटें आईं।
घायल आशीष की चीख-पुकार सुनकर राका वंशकार और उनकी मां राजरानी बीच-बचाव करने पहुंचे, जिसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। युवक की रिपोर्ट पर गोरखपुर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 118(1), 351(2), और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।