MP News: सोने के पानी चढ़े हार को असली सोने का बताकर , ठगे लाखो रूपये - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Thursday, November 14, 2024

MP News: सोने के पानी चढ़े हार को असली सोने का बताकर , ठगे लाखो रूपये


काये गुरु, भोपाल। ऐशबाग इलाके में दो पुरुषो सहित एक महिला ने नकली सोने को असली सोना बताकर कारोबारी से एक लाख की रकम ठग ली। समय पर सूचना मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पीड़ित के घर नजर रखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा नगर में रहने वाले नीलेश पंजाबी पिता अमर सिंह (35) ने शिकायत करते हुए बताया कि वह महामाई का बाग रोड के पास कुंकिग गैस का काम और रिफिलिंग की दुकान चलाते हैं।

इस तरह लिया दूकानदार को झांसे में 3 नवंबर 2024 को उनकी दुकान पर दो युवक आए उन्होंने खुद को मजदूर बताते हुए नीलेश को एक सिक्का दिखाते हएु कहा की उन्हें झांसी में एक चैबंर की सफाई के दौरान इस तरह के सोने के 50 सिक्के और कए दो किलो का सोने का हार मिला है, और वह इसे इसे बेचना चाहते हैं। युवको ने कारोबारी को सोने के हार के दो गुरिए निकालकर चैक कराने को दे दिए। हार के गुरिए लेने के बाद नीलेश ने उन्हें अगले दिन अपने घर आने को कहा। नीलेश ने गुरिये चैक कराये तो वह असली सोने के निकले थे। वहीं अगले दिन दोनो युवक सहित एक महिला उसके घर पहुंची और नीलेश की पत्नि अमृता सिंह को सोने का हार दिखाते हुए 7 लाख में बेचने की बात कही। बाद में उनके बीच 4 लाख में हार का सौदा तय हो गया। नीलेश ने उन्हें एक लाख की रकम एंडवास देते हुए बाकी रकम एक-दो दिन बाद मे देने की बात कही। एक लाख की रकम देने के लिये नीलेश ने अपनी कार भी 40 हजार में गिरवी रख दी थी। एक लाख की रकम लेकर तीनो चले गए।

उनके जाने के बाद नीलेश ने पत्नी के साथ सोने का हार जहांगीराबाद के एक ज्वैलर्स से चैक कराया तब पता चला की हार सोने का नहीं है, बल्कि पीतल पर सोने का पानी चढ़ाया गया है। इसके बाद नीलेश फौरन ही पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम कर फरियादी के घर के आसपास सादी वर्दी में चोरी-छिपे निगाह रखनी शुरु की। वहॉ बाकी की रकम लेने के लिये एक व्यक्ति पहुंचा जिसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान बाबू भाई पिता हरी भाई निवासी गुजरात के रुप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका साथी ठग उसी का रिश्तेदार है, वहीं पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Default Thumbnail