MP News: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पौते से साइबर फ्राॅड - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, November 12, 2024

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पौते से साइबर फ्राॅड

काये गुरु,भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पौते आकाश गौर से साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाज ने महिंद्रा कंपनी में लेबर सप्लाई और ट्रांसपोर्ट ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 3 लाख 19 हजार रुपये ठग लिए। इस फर्जीवाड़े में जालसाज ने एक बैंक अकाउंट का उपयोग किया, जिसमें खाता खोलने के लिए डीएसपी साइबर क्राइम के नाम से बनी ई-मेल का उपयोग किया गया था। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आकाश गौर, मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और बाबूलाल गौर के नाती हैं।

Default Thumbnail