काये,गुरु ,ग्वालियर: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक ट्रांसपोर्टर और उसके साले को पैसों के विवाद में गोली मारने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और उसके साले राहुल पर हंसराज होटल पर राइफल से फायरिंग की। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
34 वर्षीय रविंद्र राणा, जो ट्रांसपोर्टर हैं और खेती-किसानी भी करते हैं, का अजीत जाट नामक व्यक्ति के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार रात 8 बजे अजीत जाट ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए रविंद्र को हंसराज होटल बुलाया। रविंद्र अपने साले राहुल के साथ मिलने पहुंचा, जहां अजीत अपने चार साथियों के साथ हथियार लेकर खड़ा था।
होटल पर बातचीत के दौरान झगड़ा शुरू हो गया। अजीत जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर रविंद्र और राहुल पर हमला कर दिया। इसके बाद अजीत ने राइफल से फायरिंग की, जिसमें एक गोली रविंद्र की कमर में और दूसरी राहुल के हाथ में लगी। गोली लगने के बाद दोनों घायल होकर होटल के बाहर गिर गए। घटना के बाद होटल में भगदड़ मच गई, और बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल रविंद्र राणा ने बताया, "मुझे बातचीत के बहाने बुलाया गया और गोली मार दी गई। हमलावरों में अजीत जाट और उसके तीन-चार साथी शामिल थे।"
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी अजीत जाट का नाम सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।