कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, अब बढ़ेगी एमपी में ठंड - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, November 12, 2024

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, अब बढ़ेगी एमपी में ठंड


काये गुरु, श्रीनगर। कश्मीर घाटी, लद्दाख की पहाड़ी सहित मैदानी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इससे मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। बता दें कि प्रदेश में लोग ठंड के लिए सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन उत्तर और मध्य कश्मीर में कुछ जगह हल्की बारिश का भी अनुमान जताया है। कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित लद्दाख के जोजिला दर्रे में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद गुलमर्ग और सोनमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। बर्फबारी के कारण श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों में दिनभर कोहरा छाया रहा जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अब जल्द ही मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का अनुमान है।

Default Thumbnail