
काये गुरु, भोपाल। मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार द्वारा 1 दिसंबर से मेधावी छात्रों के खातों में एकमुश्त 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि उन छात्रों को मिलेगी जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाने वाली इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा में सहयोग देना है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि इस साल चुनाव के चलते राशि का वितरण देर से हो पाया। हालांकि अब सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों से छात्रों का विवरण मंगवाकर राशि का वितरण 1 दिसंबर से सुनिश्चित किया जाएगा।
