Jabalpur News: पेट्रोल-डीजल की तस्करी का भंडाफोड़, टैंकरों से चोरी कर बेचा जा रहा ईंधन - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, November 12, 2024

Jabalpur News: पेट्रोल-डीजल की तस्करी का भंडाफोड़, टैंकरों से चोरी कर बेचा जा रहा ईंधन



काये गुरु, जबलपुर। शहपुरा स्थित पेट्रोलियम डिपो एरिया में पेट्रोल-डीजल की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डिपो के सामने ही टैंकरों से ईंधन चोरी कर बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत की है। शिकायत के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि ईंधन चोरी के दौरान कुछ लोग धूम्रपान भी करते हैं। ऐसे में मामूली सी चिंगारी भी भयानक विस्फोट करा सकती है, जिससे न केवल शहपुरा, बल्कि आसपास का इलाका भी भारी तबाही का शिकार हो सकता है।


पेट्रोलियम डिपो से टैंकरों को बाहर लाकर सड़क किनारे रोका जाता है और बड़े-बड़े डिब्बों में ईंधन भरकर बेच दिया जाता है। बताया जा रहा है कि रोजाना 100 से अधिक टैंकरों से इसी तरह चोरी की जाती है। इसके अलावा, रेलवे के कंटेनरों से भी रात के अंधेरे में पेट्रोल-डीजल निकाला जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा, "यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और हम इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।"

Default Thumbnail