काये गुरु, भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विजयपुर के आदिवासी गांवों में हिंसा और गोलीबारी की घटनाओं से लोग घरों में ताले लगाकर छिपे हुए हैं।
नायक ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत के संरक्षण में डकैत बंटी रावत ने विजयपुर में गोलीबारी की। दावा किया गया कि बंटी रावत का क्षेत्र में आतंक है और वह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।गोलीबरी में शामिल एक बदमाश को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया वहीं बंटी रावत अपने साथियों सहित फरार हो गया है ।
चुनाव से पहले कलेक्टर की नई पोस्टिंग को भाजपा की साजिश बताया गया। नायक ने कहा कि रामनिवास रावत के प्रभाव से चुनाव क्षेत्र में उनकी मनचाही नियुक्तियां की गईं। बुधनी में भी निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जहां बीएलओ मतदाताओं को पर्चियां नहीं दे रहे हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बाहरी गुंडों को बुलाकर आदिवासी मतदाताओं को डराने के लिए गोलीबारी करवाई। नायक ने कहा कि हार की संभावना को देखते हुए रामनिवास रावत अब गुंडों और डकैतों का सहारा ले रहे हैं।
11 नवंबर की रात को विजयपुर के विभिन्न गांवों में आदिवासियों के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं हुईं। ग्राम धनायचा में भाजपा समर्थकों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में छह लोग घायल हुए। कांग्रेस ने इन घटनाओं को आदिवासियों को मतदान से रोकने की साजिश करार दिया।