काये गुरु,जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र में आज 12 नवंबर को मनीष बर्मन, निवासी बर्मन मोहल्ला बुढ़ागर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी चाची पूजा बर्मन ने घर के पीछे स्थित कदम के पेड़ से फांसी लगा ली है। मनीष ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे वह घर पर था, तभी मोहल्ले वालों ने उसे बताया कि उसकी चाची पूजा बर्मन (उम्र 29 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली है। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि पूजा बर्मन साड़ी से बंधी हुई फांसी पर लटकी हुई थी, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मार्ग कायमकर मामले की जांच शुरू कर दी है।