काये गुरु, जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र के बर्मन मोहल्ला बुढ़ागर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा बर्मन (29 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, पूजा बर्मन ने 12 नवंबर 2024 की सुबह कदम के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस घटना की सूचना उनके भतीजे मनीष बर्मन ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान, पूजा बर्मन के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि फरवरी 2019 में विवाह के बाद से ही पूजा का पति, मनीष बर्मन, शराब के नशे में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करता और मारपीट करता था। पूजा की मां और भाई ने कई बार मनीष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। प्रताड़ना और मानसिक तनाव से परेशान होकर पूजा ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया।
पूरी जांच के बाद, पुलिस ने मनीष बर्मन के खिलाफ धारा 85 और 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति मनीष बर्मन को हिरासत में लेकर विवेचना की जा रही है।