जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी शुरु, मैदानी इलाकों में दिखा असर - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Wednesday, November 13, 2024

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी शुरु, मैदानी इलाकों में दिखा असर


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी शुरु होगी है जिसका असर राजस्थान समेत कई मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। हिल स्टेशन माउंट आबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है, जबकि गंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में हल्का कोहरा छाया, जिससे दिन में ठंडक बढ़ गई है। हनुमानगढ़ और गंगानगर में अधिकतम तापमान 26.8 और 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इन इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश का कारण बना है। इसके असर से राजस्थान में 17 नवंबर से तापमान में और गिरावट होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजस्थान में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि अन्य शहरों जैसे फलोदी, बीकानेर, चूरू, जालोर, जयपुर और अजमेर में भी दिन के तापमान में 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। 

रात में ठंड बढ़ने से सात शहरों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे आ गया है। सबसे ठंडा माउंट आबू रहा, जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के हिसाब से सबसे खराब स्थिति भिवाड़ी की है, जहां एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। बीकानेर में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है। जयपुर के कई इलाकों जैसे आदर्श नगर, मानसरोवर, एमआई रोड, सीतापुरा और मुरलीपुरा में भी एक्यूआई उच्च स्तर पर दर्ज हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

Default Thumbnail