Jabalpur News: 15 नवंबर से 30 नवंबर तक जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Thursday, November 14, 2024

Jabalpur News: 15 नवंबर से 30 नवंबर तक जलापूर्ति रहेगी प्रभावित, कई इलाकों में नहीं आएगा पानी


काये गुरु, जबलपुर। शहर की उच्च स्तरीय टंकियों के कंटेनर की सफाई कार्य के चलते 15 नवंबर से 30 नवंबर तक शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शहर की उच्च स्तरीय टंकियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण, कई इलाकों में 15 से 30 नवंबर तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।

इन इलाकों में रहेगी जलापूर्ति बाधित:

  • 15 नवंबर: मेडिकल टंकी, ग्वारीघाट टंकी, टाउन हॉल टंकी
  • 16 नवंबर: बिड़ला धर्मशाला टंकी, ललपुर परिसर टंकी, मदार छल्ला टंकी
  • 18 नवंबर: त्रिपुरी टंकी, बादशाह हलवाई मंदिर टंकी, दंगल मैदान टंकी
  • 19 नवंबर: वेदी नगर टंकी, भीम नगर टंकी, भानतलैया टंकी
  • 20 नवंबर: गुलौआ टंकी, गुप्तेश्वर टंकी, सिद्धबाबा टंकी, संप
  • 21 नवंबर: मदर टेरेसा टंकी, शारदा नगर टंकी, करिया पाथर टंकी, संप
  • 22 नवंबर: मनमोहन नगर टंकी, एसबीआई टंकी, भोला नगर टंकी
  • 23 नवंबर: लेमा गार्डन टंकी, हाथीताल टंकी, लक्ष्मीपुर टंकी
  • 25 नवंबर: आनंद नगर टंकी, कटंगा टंकी, कोतवाली टंकी
  • 26 नवंबर: मोतीनाला टंकी, सिविल लाइन टंकी, मिल्क स्कीम टंकी
  • 27 नवंबर: फूटाताल टंकी, सर्वोदय टंकी, किलकारी गार्डन टंकी
  • 28 नवंबर: श्रीनाथ टंकी, रामेश्वरम टंकी, पीएसएम टंकी
  • 29 नवंबर: राजीव नगर टंकी, बाबा की कुटिया, राइट टाउन टंकी, भंवरताल टंकी
  • 30 नवंबर: न्यू शोभापुर निर्मलचंद जैन वार्ड, सर्वोदय टंकी क्रमांक 2

Default Thumbnail