आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Sunday, November 17, 2024

आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट


काये गुरु,नई दिल्ली । उत्तराखंड स्थित बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने वाले हैं। रविवार को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को वैदिक परंपरा के तहत पंज पूजा के चौथे दिन मां लक्ष्मी की पूजा हुई। फिर देवी लक्ष्मी से बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने की प्रार्थना की की गई। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने कपाट बंद होने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान करेंगे। इससे कुछ समय पहले उद्धव और कुबेर जी की प्रतिमाएं परिसर में आ जाएंगी।

Default Thumbnail