MP News: बेटो ने की 88 साल की माँ की हत्या, बुढ़ापे में सेवा न करनी पड़े बताई ये वजह - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Friday, December 13, 2024

MP News: बेटो ने की 88 साल की माँ की हत्या, बुढ़ापे में सेवा न करनी पड़े बताई ये वजह


काये गुरु, ग्वालियर: पनगर ग्वालियर स्थित राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्धा कमला देवी कोष्ठा को उनके ही कलयुगी बेटों, प्रेम नारायण और लालचंद ने गला घोंटकर बेदर्दी से मार डाला था। यह पाप भी इसलिए किया, ताकि बुढ़ापे में चलने फिरने में लाचार मां की देखभाल न करनी पड़े।

दिल दहला देने वाली हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया। बेटों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गई हैं।

सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार की थी पूरी तैयारी, ऐसे खुला राज़

वृद्धा की हत्या दोनों बेटों ने मिलकर 9 दिसंबर को ही कर डाली थी। इसके बाद सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। अर्थी सज गई, तभी पड़ोस में रहने वाली महिला को संदेह हुआ। उसने गले पर निशान देखे। गुपचुप पुलिस को खबर कर दी। ग्वालियर थाना पुलिस यहां पहुंच गई और पूछताछ की तो यह लोग बोले कि माँ बीमार थी तो मर गई। पुलिस ने दबाव डाला और पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। मार्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि गर्दन की हड्डी टूटी है। गला दबाकर मारा गया है। मामला खुलते ही पुलिस ने पड़ताल की और हत्या का राजफाश हो गया। आखिर हत्या की एफआईआर दर्ज हुई।

कई कई बार तो माँ को खाना तक नहीं देते थे

दोनों बेटे मां को साथ रखना नहीं चाहते थे। मां को कुछ समय पहले बेघर करने पर वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद दोनों भाइयों ने एक-एक माह रखने का अनुबंध किया। दोनों कई कई बार तो खाना तक नहीं देते थे

Default Thumbnail