अवैध रूप से भंडारित 44 क्विंटल धान जब्त - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, December 31, 2024

अवैध रूप से भंडारित 44 क्विंटल धान जब्त


काये गुरु, बिलासपुर । अवैध रूप से भंडारित 44 क्विंटल धान जब्त किया गया। कोटा अनुविभाग के बेलगहना तहसील के दो गांवों में कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम एसएस दुबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। ग्राम बरपाली निवासी गोपाल सिंह पिता समारू के घर से 28 क्विंटल धान जब्त किया गया। उनके खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह ग्राम टेनगनबाड़ा में कैलाश प्रसाद के किराना दुकान से 40 कट्टा (16 क्विंटल) धान बरामद किया गया। मंडी अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने कार्रवाई में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

Default Thumbnail