एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर से बाल-बाल बचे, एफएए ने दिए जांच के आदेश - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, December 31, 2024

एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर से बाल-बाल बचे, एफएए ने दिए जांच के आदेश


हाल ही में अजरबैजान और दक्षिण कोरिया में हुए दो बड़े विमान हादसों से लोग उबरे भी नहीं है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए और एटीसी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी।

एफएए ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि एक विमान में वॉशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम भी सफर कर रही थी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एफएए ने बयान में कहा कि लाइम एयर फ्लाइट 563 लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर उतरी थी और जैसे ही वह रनवे को पार करने वाली थी, तभी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा निजी विमान भी टेकऑफ कर रहा था। स्थिति ऐसी बनी कि दोनों विमान बेहद करीब आ गए। हालात को देखते हुए एटीसी ने तुरंत की लाइम एयरलाइंस के विमान को तुरंत रुकने को कहा। इससे विमानों की टक्कर बच गई। जब निजी विमान ने उड़ान भर ली, उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई।

यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर टीम द्वारा की लाइम एयर फ्लाइट को 'रुको, रुको, रुको' कहने का ऑडियो भी रिकॉर्ड है। वहीं गोंजागा विश्वविद्यालय ने बयान में कहा, 'विमान में सवार हमारी टीम के सदस्य स्थिति से अनभिज्ञ थे और हम आभारी हैं कि यह घटना बिना किसी को नुकसान पहुंचाए खत्म हो गई।'

Default Thumbnail