जयपुर में गैस लीकेज से मचा हड़कंप - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Thursday, January 2, 2025

जयपुर में गैस लीकेज से मचा हड़कंप


जयपुर में गैस लीकेज से हड़कंप मच गया। शहर के विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट से लीकेज हुआ, जिससे आस-पास सफेद गैस की चादर जैसी फैल गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। यह गैस लीकेज उस प्लांट से हुआ, जहां टंकियों में कार्बन डाईऑक्साइड गैस भरी जाती थी।
वॉल्व बंद किया तो लीकेड थमा-

लीकेज की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत वॉल्व को बंद कर दिया, जिसके बाद गैस का रिसाव रुक गया। हालांकि, इस दौरान गैस तेजी से पूरे इलाके में फैल गई और आसपास की गाड़ियों पर भी लीकेज के निशान दिखने लगे। घटनास्थल पर दमकल, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौजूद थीं।

अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा-

यह घटना जयपुर में हुए एक और खतरनाक हादसे के कुछ दिनों बाद हुई है, जब अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कुछ दिनों पहले ही जयपुर में मिथेन गैस लदा एक टैंकर पलट गया था। असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि इस गैस रिसाव की वजह से विजिबिलिटी पूरी तरह से शून्य हो गई थी। उन्होंने कहा कि दो बड़े ष्टह्र2 गैस स्टोरज टैंकर में गैस स्टोर की गई थी, लेकिन वॉल्व सही तरीके से नहीं बंद हुआ, जिसके कारण गैस का लीकेज हुआ।

Default Thumbnail