जयपुर में गैस लीकेज से हड़कंप मच गया। शहर के विश्वकर्मा इलाके के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट से लीकेज हुआ, जिससे आस-पास सफेद गैस की चादर जैसी फैल गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। यह गैस लीकेज उस प्लांट से हुआ, जहां टंकियों में कार्बन डाईऑक्साइड गैस भरी जाती थी।
वॉल्व बंद किया तो लीकेड थमा-
लीकेज की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत वॉल्व को बंद कर दिया, जिसके बाद गैस का रिसाव रुक गया। हालांकि, इस दौरान गैस तेजी से पूरे इलाके में फैल गई और आसपास की गाड़ियों पर भी लीकेज के निशान दिखने लगे। घटनास्थल पर दमकल, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौजूद थीं।