काये गुरु, जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सदर स्थित गैरिजन ग्राउंड में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जिसका अब एक वीडियो सामने आया जिसमें मृतक युवक को सांड द्वारा उठाकर पटकते हुए देखा जा सकता है। जो की अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक शराब के नशे में था और मैदान में मौजूद सांड को छेड़ने की कोशिश कर रहा था। इस पर सांड ने आक्रामक होकर युवक को उठाकर पटक दिया। गंभीर चोटों के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने पुष्टि की कि युवक की मौत चोटों के चलते हुई। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें युवक पर सांड हमला करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।